My Bank Not Showing on Google Pay and Pone Pe | गूगल पे एप्लीकेशन और फोन पे एप्लीकेशन से कई बैंकों की कनेक्टिविटी का इशू आ रहा है जोकि 2 अगस्त से शुरू हुआ है इसमें गूगल पे एप्लीकेशन और फोन पे एप्लीकेशन व कई अन्य वॉलेट बेस एप्लीकेशन शामिल है। जिनमें की बैंक ऐड नहीं हो पा रहा और खास बात यह है कि इसमें बैंक का नाम भी नहीं दिख रहा जिसमें की सबसे ज्यादा समस्या पंजाब नेशनल बैंक को लेकर आ रही हैं जोकि इस तरह के एप्लीकेशन में नजर नहीं आ रहा।
यह समस्या 2 अगस्त की रात से शुरू हुई है और अभी तक इसका किसी भी प्रकार से निवारण नहीं हो पाया अभी तक इसके बारे में सार्वजनिक तौर पर कोई भी जानकारी नहीं है कि यह किसी तकनीकी कारण से खराब हुआ है या बैंक और गूगल पे के बीच या अन्य वॉलेट के बीच किसी प्रकार का संयोजन खत्म होने की वजह से हुआ है लेकिन जो भी हो इसकी वजह से इनके उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है अधिक जानकारी के लिए बने रहिए sabguru.com/18-22 पर धन्यवाद।
खुशखबरी | Google Pay और Phone Pe Application में बैंक की वापसी
VIDEO | GOOGLE PAY NOT SHOWING MY BANK IN APPLICATION
खबरें ONLINE पढ़ना शुरू करें और पर्यावरण को संतुलित करने में एक कदम आगे बढ़ाये SABGURU NEWS आपके इस प्रयास में साथ है।