Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
why new clothes washed before wearing - क्या आप भी जानते है नए कपड़ो को पहनने से पहले क्यों होना चाहिए - Sabguru News
होम Lifestyle क्या आप भी जानते है नए कपड़ो को पहनने से पहले क्यों होना चाहिए

क्या आप भी जानते है नए कपड़ो को पहनने से पहले क्यों होना चाहिए

0
क्या आप भी जानते है नए कपड़ो को पहनने से पहले क्यों होना चाहिए
why new clothes washed before wearing
why new clothes washed before wearing
why new clothes washed before wearing

नए कपडे हम सभी के जीवन में बहुत महत्व रखते है छोटे बच्‍चों नए कपड़े पहनकर बहुत कुश होते है और बड़े लोगों नए कपड़ों के पहनने से कॉन्‍फीडेंस आता है। कभी कभी नए कपडे खरीदते है तो यो आपको इतने पसन्द आ जाते है की आप घर आकर आप जल्द से जल्द उन कपड़ो को पहना चाहते हो। क्या आपको पता है की नए कपड़ो को पहनने से पहले दो लेना चाहिए? नए कपड़ो को बिना दोए पहनना आपके शरीर के लिए नुकसान दायक है और आपकी सेहत के लिए भी हानिकारक है।

आप जब भी शॉपिंग कर के कपडे घर लाते है तो साथ में बहुत सारे हानिकारक कीटाणु भी शाट में लाते है। क्योकि हर खरीदार कपड़े खरीदने से पहले उसे पहन के ट्रायल लेता है इस कारण उनका पसीना उन कपड़ो के साथ आ जाते है।  जिससे उन कपड़ो के पहनने से त्वचा से संबधित हानिकारक बिमारिओ से बचने के लिए नये कपड़ों को पहनने से पहले धोने की आदत डाल ले।

हर कपड़े को रसायन से कवर करके रखा जाता है जो आपकी त्वचा के संपर्क में आकर आप पर भूरा प्रभाव डालते है। बिना धोये पहनने पर आपको दाद, खाज और खुजली जैसी समस्याएं हो सकती है।