नए कपडे हम सभी के जीवन में बहुत महत्व रखते है छोटे बच्चों नए कपड़े पहनकर बहुत कुश होते है और बड़े लोगों नए कपड़ों के पहनने से कॉन्फीडेंस आता है। कभी कभी नए कपडे खरीदते है तो यो आपको इतने पसन्द आ जाते है की आप घर आकर आप जल्द से जल्द उन कपड़ो को पहना चाहते हो। क्या आपको पता है की नए कपड़ो को पहनने से पहले दो लेना चाहिए? नए कपड़ो को बिना दोए पहनना आपके शरीर के लिए नुकसान दायक है और आपकी सेहत के लिए भी हानिकारक है।
आप जब भी शॉपिंग कर के कपडे घर लाते है तो साथ में बहुत सारे हानिकारक कीटाणु भी शाट में लाते है। क्योकि हर खरीदार कपड़े खरीदने से पहले उसे पहन के ट्रायल लेता है इस कारण उनका पसीना उन कपड़ो के साथ आ जाते है। जिससे उन कपड़ो के पहनने से त्वचा से संबधित हानिकारक बिमारिओ से बचने के लिए नये कपड़ों को पहनने से पहले धोने की आदत डाल ले।
हर कपड़े को रसायन से कवर करके रखा जाता है जो आपकी त्वचा के संपर्क में आकर आप पर भूरा प्रभाव डालते है। बिना धोये पहनने पर आपको दाद, खाज और खुजली जैसी समस्याएं हो सकती है।