बेंगलुरु। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पीएनबी घोटाले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 11,000 करोड़ रुपए के इस घोटाले में केवल गुजरात के ही ज्वैलर्स ही क्यों शामिल हैं।
चिदंबरम ने यहां अपनी पुस्तक के विमोचन के बाद कहा कि वह नरेंद्र मोदी सरकार से मांग करते हैं कि वह कई वर्षों से चल रहें बैंक घोटाले का सार्थक स्पष्टीकरण दें जिनमें गुजरात के ज्वैलर्स शामिल हैं। उन्होंने कहा कि क्या इस घोटाले को अंजाम देने में किसी ने उनकी सहायता की।
अपनी पुस्तक ‘स्पिकिंग ट्रूथ टू पावर’ के विमोचन के बाद चिंदबरम ने आरोप लगाया कि पीएनबी घोटाले में कुछ कारोबारी शामिल हैं जो मुख्यत: गुजरात के हैं। नीरव मोदी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि जब ज्वैलरी के क्षेत्र में यह सब कुछ हो रहा था तो अधिकारियों ने इसमें सहयोग किया और राजनेताओं ने इसकी ओर ध्यान नहीं दिया।