Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
why rohit sharma special between other players - Sabguru News
होम Sports Cricket रोहित शर्मा ऐसे ही नहीं कहलाते हैं दूसरे क्रिकेटर्स से ज्यादा खास

रोहित शर्मा ऐसे ही नहीं कहलाते हैं दूसरे क्रिकेटर्स से ज्यादा खास

0
रोहित शर्मा ऐसे ही नहीं कहलाते हैं दूसरे क्रिकेटर्स से ज्यादा खास
IPL 2019: Rohit Sharma scores 8000 Twenty20 runs
Rohit Sharma left behind Sachin Tendulkar in Chasing century
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट में यू तो कई बल्लेबाजों ने धाक जमाई हैं लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्होंने दिलो पे राज किया है। उन्ही में से एक है रोहित शर्मा जो भारतीय दिलो पे राज कर रहे है। अभी हाल ही के वर्ल्डकप में उनका उम्दा प्रदर्शन काबिले तारीफ उन्होंने तीन शतक लगाकर वर्ल्डकप में भारत की दावेदारी मजबूत की है।

वैसे तो रोहित शर्मा के भारतीय टीम में कई नाम है लेकिन लेकिन भारत के क्रिकेट प्रेमी उन्हें ‘हिटमैन‘ के नाम से बुलाकर उनका अभिवादन करते है क्योंकि जिस तरह की वो बल्लेबाजी करते और लंबे-लंबे छक्के लगाते है उनका यह नाम क्रिकेट प्रेमियों  द्वारा दिया जाना आम बात हैं।

 

View this post on Instagram

 

Suns out and so are the sunnies 😎

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on

नागपुर में जन्मे रोहित शर्मा ने भारत के लिए बहुत बड़ी-बड़ी पारियां खेली है जिनमे से उनके वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाये गए तीन दोहरे शतक भी शामिल हैं। रोहित शर्मा की उपलब्धियों की बात की जाए तो 2011 के वर्ल्डकप में भी उनका योगदान रहा है, उन्होंने आईपीएल में मुम्बई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए मुम्बई इंडियंस को 3 बार चैंपियन बनाया है। रोहित शर्मा ने शिखर धवन के साथ मिलकर लंबी-लंबी रिकॉर्ड साझेदारी की है और इनकी जोड़ी को आउट करने बहुत भारी काम है।

रोहित शर्मा के केवल भारतीय समर्थक ही नही बल्कि विदेश के क्रिकेट समर्थक उनका लोहा मानते है और उनका अभी वादन करते है। रोहित शर्मा के पारिवारिक जीवन में उनकी पत्नी रितिका सजदेह उनका मैदान में खूब हौसला अफजाई करती नजर आती हैं। रोहित शर्मा की एक बेटी भी है जो उनके सारे मैच देखने आती है और उन्हें खूब चीयर करते है। रोहित शर्मा एक खिलाड़ी है नही बल्कि क्रिकेट जगत के सितारे है अगर कभी क्रिकेट में किसी को सहवाग के बाद धुंआधार पारियों के लिए याद किया जाएगा तो उनमे रोहित शर्मा का नाम सबसे पहले होगा।

 

View this post on Instagram

 

Well bowled Chahal babu, but apna daat 🦷 sambhal le.

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on