Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
why sahara refund portal not working - Sabguru News
होम Breaking सहारा रिफंड के लिए लांच किया पोर्टल पहले दिन ही डाउन

सहारा रिफंड के लिए लांच किया पोर्टल पहले दिन ही डाउन

0
सहारा रिफंड के लिए लांच किया पोर्टल पहले दिन ही डाउन

मोदी सरकार ने करी बड़ी घोषणा जिसके तहत सहारा में लगाए हुए लोगों के पैसे लौटाने की जिम्मेदारी ली मोदी सरकार इसके लिए मोदी सरकार में एक वेबसाइट की घोषणा करी जिसमें जिन भी लोगों के सहारा में पैसे रुके हुए हैं उनके पैसे लौटाने के लिए वेबसाइट के द्वारा जानकारी ली जाएगी।

सहारा का कैसे और कब मिलेगा पैसा वापस  ?

सहारा के उपभोक्ताओं को आधार कार्ड वह कई अन्य जानकारी देनी होगी और यह प्रक्रिया अगले 45 दिन के अंदर अंदर की जाएगी जिसके तहत 45 दिन के भीतर सभी के पैसे लौटा दिए जाएंगे।

वेबसाइट पूरी तरीके से डाउन

sahara refund portal not working
sahara refund portal not working

लेकिन इस घोषणा के बाद ही वेबसाइट पूरी तरीके से डाउन हो गई जिसमें कई लोगों को काफी परेशानी हो रही है वेबसाइट पर मेंटेनेंस का एक मैसेज लिखा रहा है जो कि सब ठीक होने के बाद ही फिर से शुरू होगा।

आवेदन कैसे करे ?
पहले दी गई वेबसाइट पर जाएं : https://mocrefund.crcs.gov.in/
आपसे आधार कार्ड की अंतिम 4 संख्या पूछी जाएगी वह डालें और उसके बाद आपका आधार जिस भी रजिस्टर्ड नंबर से लिंक है उस पर otp आएगा। और आगे की जानकारी उसके बाद आपको मिलेगी।
Sahara refund portal not working | अगर वेबसाइट नहीं चल रही हो तो क्या करें :
इसके लिए आप कुछ समय इंतजार करें क्योंकि हो सकता है जिस समय आप आवेदन कर रहे हो तभी कई और भी आवेदक उसी वेबसाइट पर हो और उनकी संख्या इतनी ज्यादा होगी की वेबसाइट का सर्वर काम नहीं कर पा रहा होगा।
अधिक जानकारी के लिए बने रहिए सबगुरु न्यूज़ पर और यदि आपने अभी तक अपने सहारा के रुपए के लिए आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द आवेदन करें।