Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Why sanyam lodha supporters humbely denied his suggetion - Sabguru News
होम Breaking समर्थकों ने लोढ़ा को इस काम के लिए जोड़ दिए हाथ, मदन दिलावर आज भाजपा के साथ

समर्थकों ने लोढ़ा को इस काम के लिए जोड़ दिए हाथ, मदन दिलावर आज भाजपा के साथ

0
समर्थकों ने लोढ़ा को इस काम के लिए जोड़ दिए हाथ, मदन दिलावर आज भाजपा के साथ
शिवगंज में तेजराज सोलंकी को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया।
सिरोही में रोड शो करते विधायक संयम लोढ़ा।
सिरोही में रोड शो करते विधायक संयम लोढ़ा।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। कांग्रेस के प्रत्याशियों के समर्थन में संयम लोढ़ा ने मंगलवार को रोड शो किया। नए गाने और नए पोस्टर के साथ लोढ़ा इस रोड शो में उतरे। नया पोस्टर था पिछले पांच सालों में भाजपा के बोर्ड में किए गए भ्रष्टाचार की की फेहरिस्त का और नया गाना था ‘अबकि सारणेश्वर बाबा मेहर करी…’।

करीब छह से सात किलोमीटर लम्बे रोड शो के जल्दी खतम हो जाने पर लोढ़ा ने शेष रहे दो-तीन वार्डों को और पैदल घूमने को कहा तो बुरी तरह थके कार्यकर्ताओं ने थकान का हवाला देते हुए इसे आगे प्रस्तावित करने का अनुरोध कर दिया।


विधायक संयम लोढ़ा ने सिरोही शहर में कांग्रेस के 35 प्रत्याशियों के लिए रोड शो किया। यह रोड शो अहिंसा सर्किल से शुरू हुआ। हाउसिंग बोर्ड, घांचीवाड़ा, कबूतर चौक, जटियावास, खोखा खेजड़ा, घांचीवाड़ा, सारणेश्वर दरवाजा, मोचीवाड़ा, नीलवणी चौक, मोदी लाइन, कुम्हारवाड़ा, राजमाता धर्मशाला, भाटकड़ा, भाटकड़ा कोट, संपूर्णानंद कॉलोनी, उत्तरी मेघवालवास की तीन गलियां, बस स्टैण्ड, नगर पालिका, शाहजी की बाड़ी होता हुआ राजमाता धर्मशाला पहुंचा। यहां से सरजावाव दरवाजा जेल रोड, होते हुए हीरागर वास, एसपी बंगला होते हुए फिर अहिंसा सर्किल पहुंचे।

  सिरोही में कांग्रेस के रोड शो के दौरान घुमाया गया भाजपा के पांच साल के कथित भ्रष्टाचार को पोस्टर।

सिरोही में कांग्रेस के रोड शो के दौरान घुमाया गया भाजपा के पांच साल के कथित भ्रष्टाचार को पोस्टर।

कई जगह प्रत्याशियों के समर्थकों ने माला पहनाकर उनका अभिनंन्दन भी किया। रोड शो के रूट में दो तीन वार्ड नहीं थे। समय से पहले रोड शो पूर्ण हो गया। इसमें दो-तीन वार्ड नहीं हो पाए थे। ऐसे में लोढ़ा ने लम्बे रोड शो के बोझिलपन महसूस करने की बजाय कार्यकर्ताओं से शेष वार्ड में भी घूमने का मशविरा मांगा। इतने लम्बे रोड शो में थक जाने का हवाला देते हुए सबने इसे अगले दिन रखने का अनुरोध किया। रोड शो के दौरान श्रीराम लटियाल का चल रहा गाना और नगर परिषद के भाजपा के बोर्ड में किए गए भ्रष्टाचार का नया बैनर विशेष आकर्षण रहा।

jitendra khatri
jitendra khatri

– मदन दिलावर करेंगे भाजपा के लिए जनसंपर्क
पूर्व सहकारिता मंत्री बुधवार को नगर निकाय चुनावों में खड़े भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसंपर्क करेंगे। भाजपा प्रवक्ता चिराग रावल के अनुसार वे सिरोही 11 बजे, पिण्डवाड़ा में 2 बजे और माउण्ट आबू में 5 बजे पहुंचेंगे। इससे पहले मंगलवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी शिवगंज पहुंचे थे।

शिवगंज में तेजराज सोलंकी को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया।
शिवगंज में तेजराज सोलंकी को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया।

-पूनिया ने ली बैठक
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने मंगलवार को सिरोही जिले के दौरे पर इस दौरान उन्होंने भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सिरोही शिवगंज में विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे तेजराज सोलंकी ने आज भाजपा की सदस्यता ली । इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने तेजराज सोलंकी को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई और संगठन की रीति-नीति से अवगत करवाया।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि इस दौरान तेजराज सोलंकी भाजपा की राष्ट्रवादी सोच और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा में जाने का फैसला लिया। रवल ने बताया कि भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि भाजपा जिले में निकाय चुनाव में जीत हासिल करेगी और जिले में संगठन को और आगे ले जाने में वह अपनी भूमिका अदा करेंगे।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, जिला संगठन प्रभारी जालम सिंह रावलोत, पूर्व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी,पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष तारा भंडारी, पूर्व जिला अध्यक्ष लुंबाराम चौधरी, कमलेश दवे, रेवदर विधायक जगसीराम कोली, आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, जिलाप्रमुख पायल परसरामपुरिया, शिवगंज नगरपालिका प्रभारी नारायण सिंह देवल, जिला महामंत्री दिनेश बिंदल, दिलीप सिंह मांडाणी, मोर्चा जिलाध्यक्ष गणपत सिंह राठौर, हेमंत पुरोहित, सहित कई कार्यकर्ता गण एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।