टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर रिषभ पंत काफी समय से बल्ले कोई कमाल नहीं दिखा पा रहे। वह रोज आलोचकों के निशाने पर आ रहे हैं। विकेटकीपर पंत की प्रतिभा को देखकर उन्हें पूर्व कप्तान महेद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी बताया जा रहा है लेकिन यही उनके लिए दबाव भी बढ़ा रहा है। एक तरफ युवराज सिंह ने पंत का बचाव किया तो पूर्व ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट डीन जोन्स ने उनपर जमकर हमला बोला।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोन्स ने ट्वीट करते हुए लिखा “आखिर पंत द्वारा की जा रही गलती बाकी के युवा क्रिकेटर्स से अलग कैसे होनी चाहिए ? ये बड़े लोगों का क्रिकेट है। मुझे मालूम है कि वह युवा हैं, लेकिन उनको कुछ सच्चाई को जानने की जरूरत है। अपने ऑफ साइड के खेल में सुधार लाने की जरूरत है।”
बता दें डीन जोन्स यह बयान युवराज सिंह से काफी अलग है। युवराज सिंह ने मंगलवार को उनको और वक्त दिए जाने की वकालत की। उन्होंने कहा था, ‘ऋषभ पंत को लेकर जिस तरह की बातें की जा रही हैं, वे यह डिजर्व नहीं करते हैं। इन सबसे बाहर आने के लिए पंत को कप्तान विराट कोहली व कोच रवि शास्त्री के समर्थन की जरूरत है। उन्होंने कहा था कि पंत पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है, जो गलत है।