Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
WI vs IND, 1st Test: बुमराह यह इतिहास रचने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने, जानिए - Sabguru News
होम Breaking WI vs IND, 1st Test: बुमराह यह इतिहास रचने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने, जानिए

WI vs IND, 1st Test: बुमराह यह इतिहास रचने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने, जानिए

0
WI vs IND, 1st Test: बुमराह यह इतिहास रचने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने, जानिए
wi vs ind 1st test jasprit bumrah become the quickest indian fast bowler to 50 wickets
wi vs ind 1st test jasprit bumrah become the quickest indian fast bowler to 50 wickets
wi vs ind 1st test jasprit bumrah become the quickest indian fast bowler to 50 wickets

स्पोर्ट्स डेस्क। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 297 रन बनाये। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन अजिंक्य रहाणे (81) और रवींद्र जडेजा (58) ने बनाये।

वहीं भारत के 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे पूरी तरह लड़खड़ा गई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज के 189 रन पर 8 विकेट गिर गए थे। इस दौरान सबसे ज्यादा विकेट इशांत शर्मा ने 5 विकेट झटके। वहीं जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मुहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला।

बुमराह ने एक विकेट लेने के साथ ही इतिहास रच दिया। जसप्रीत बुमराह सबसे कम मैचों में 50 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। बुमराह ने डेरेन ब्रावो (18) को पगबाधा आउट करके अपना 50वां विकेट लिया। यह उनका 11वां टेस्ट मैच है। वैसे भारत की तरफ से सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने का रिकार्ड अब भी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (9 मैच) के नाम पर है। इसके बाद लेग स्पिनर अनिल कुंबले (10 मैच) तथा नरेंद्र हिरवानी, आफ स्पिनर हरभजन सिंह और बुमराह (11 मैच) का नाम आता है।