दुबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को संपन्न हुई टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल और कप्तान विराट कोहली आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में क्रमश तीसरे और आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
तीन टी-20 मैचों की सीरीज में राहुल ने 81 रन बनाए और वह 816 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं वहीं विराट ने शानदार फार्म जारी रखते हुए तीन मैचों में 44.66 के औसत से 134 रन बनाकर 697 अंकों के साथ आठवें स्थान पर काबिज हो गए हैं। आईसीसी टी 20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के डेविड मलान शीर्ष स्थान पर हैं जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम 871 अकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच को एक स्थान का नुकसान हुआ है। फिंच 808 अंकों के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं। भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को टी-20 रैंकिंग में फायदा हुआ और वह 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा को सबसे अधिक फायदा हुआ और वह दो स्थान की छलांग लगाकर पांचवे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन शीर्ष 10 गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान और मुजीब उर रहमान शीर्ष दो स्थानों पर बरकरार हैं। वाशिंगटन सुंदर 11वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय गेंदबाज हैं।