वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को एक स्वर्ण व्यवसायी दंपती के पास से सात किलोग्राम सोना और इससे संबंधित संदिग्ध कागजात बरामद हुए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय निवासी रतन सेठ पत्नी सुमन सेठ के साथ निजी विमान से मुंबई से बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले ही एक सूचना के आधार पर आयकर विभाग के अधिकारी यहां पहुंच गए और संबंधित विमान के आने का इंतजार करने लगे।
विमान से उतरकर बाहर निकलते ही अधिकारियों ने सेठ एवं उनकी पत्नी के समानों की तलाशी ली तो दोनों के पास से लगभग सात किलो ग्राम सोना बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि स्वर्ण व्यावसायी ने सोने से संबंधित कुछ कागजात आयकर अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किये हैं जो अधिकारियों को संदिग्ध लग रहे हैं। इसी आधार पर अधिकारियों ने सोने को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि सेठ का वाराणसी सहित कई शहरों में सोने-चांदी की दुकानें हैं। अधिकारी उनके द्वारा प्रस्तुत कागजातों की जांच कर रहे हैं।