हिसार। हरियाणा में हिसार जिले के आदमपुर ब्लाक के खैरमपुर गांव के एक युवक की डेढ़ महीने पहले हुई हत्या की गुत्थी को सुलझाने का दावा करते हुए पुलिस ने युवक की पत्नी व पत्नी के कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि छह मार्च को सुनिल कुमार का शव अधजली अवस्था राजस्थान की भादरा तहसील के गढड़ा गांव की गोचर भूमि से बरामद हुआ था।
भिरानी थाना पुलिस ने इस संबंध में गांव गढड़ा के पूर्व सरपंच आत्माराम की सूचना पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। बाद में पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी मामले की परत दर परत खुलती गई।
मृतक की शिनाख्त होने के बाद पुलिस को पता चला कि सुनिल संदीप कुमार का ट्रैक्टर चलाता था। और सुनिल के घर आने-जाने के दौरान सुनिल की पत्नी गीता व संदीप के बीच संबंध बन गए। इसका पता लगने पर सुनिल ने पत्नी को संदीप से बात करने से रोकने की कोशिश की। जिसके बाद गीता और संदीप ने सुनिल की हत्या की योजना बनाई। पांच मार्च को दोपहर में संदीप कुमार ने सुनिल को सालासर ले जाने के बहाने अपनी गाड़ी में बैठा लिया और एक बोतल में दो लीटर पेट्रोल रखवा लिया।
पुलिस के अनुसार संदीप ने आदमपुर में एक दवाइयों की दुकान से कुछ नशीली गोलियां खरीदीं और वह गोलियां बाद में सुनिल को खिला दीं। रात करीब दस बजे बेहोश सुनिल पर पहले संदीप ने कुल्हाड़ी से वार किए और बाद में गला दबाकर हत्या कर दी। फिर लाश की शिनाख्त न होने पाए, इसके लिए पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
पुलिस को गीता व संदीप पर शक बार-बार उनके बयान बदलने के कारण हुआ और जब पुलिस ने सख्ती बरती तो गीता ने कबूल किया कि उसने संदीप से सुनिल की हत्या करवाई थी। पुलिस ने पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है।