अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ थाना पुलिस टीम ने एक हत्या के मामले का पर्दाफाश कर आरोपी एवं उसकी प्रेमिका को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने आज बताया कि इस मामले में आरोपी एवं मध्यप्रदेश का रहने वाले अर्जुन एवं उसकी प्रेमिका एवं राजस्थान में भीलवाड़े जिले की किरण को मध्यप्रदेश के देवास के जंगलों से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि गत तीन जनवरी को मंगलम मिनरल फैक्ट्री में प्लास्टिक के कट्टे से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था। जांच में मृतक की पहचान रामस्वरूप निवासी गांव खेड़ा पालौला (भीलवाड़ा) किसी किरण नामक युवती को 15 साल पहले भगाकर लाया और किशनगढ़ में मजदूरी करने लगा। बाद में अनुसंधान में पता चला कि मृतक रामस्वरूप की कथित पत्नी किरण के अर्जुन नामक युवक से अवैध संबंध थे।
उन्होंने बताया कि हत्या के बाद दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के देवास के जंगलों में झोपड़ी बनाकर रहने लगे थे। पुलिस ने अर्जुन के भाई गोवर्धन के जरिए साक्ष्य जुटाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अर्जुन मध्यप्रदेश में उज्जैन जिले के भाटपचलाना थाना क्षेत्र में बालोदा कोरान निवासी है, जबकि किरण भीलवाड़ा जिले के फलियांकलां थाना क्षेत्र की रहने वाली है।