भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन दिन पहले हुए एक कत्ल का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 20 जनवरी को टीटी नगर पुलिस को दिनेश गवाडे नाम के व्यक्ति की हत्या के बारे में जाकनारी मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत गला दबाने से होने की जानकारी मिली।
पुलिस टीम ने निरीक्षण कर संदेह के आधार पर मृतक की पत्नी सुशीला गवाडे से पूछताछ की, जिसने पति की मारपीट से त्रस्त होकर उसकी हथौडे से पीट कर हत्या करना स्वीकार कर लिया।
वहीं अशोका गार्डन थाना पुलिस ने 23 जनवरी को एक निजी कंपनी की टैक्सी से नगदी व जेवरात चोरी करने वाले आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। फऱियादी निशीत कुमार गुप्ता ने बताया था कि वह लालघाटी से शादी समारोह से अपने परिवार सहित कंपनी के अधीन संचालित एक टैक्सी से अपने घर अशोका गार्डन आए थे। उन्होने टैक्सी में नगदी व सोने चांदी के जेवरात का बैग रखा था, जिसे टैक्सी चालक ने चोरी कर लिया।
पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल शहर इरशाद वली ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आऱोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। थाना अशोका गार्डन की टीम ने अाज टैक्सी चालक दीपांशु पटेल को हिरासत मे लेकर घटना के संबध मे पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।