चितौड़गढ़। राजस्थान में चित्त्तौड़गढ जिले के कनेरा थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई एक युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने आज बताया कि 29 जून को बांगेड़ा घाटा निवासी खेमराज ने कनेरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बांगेड़ा घाटा में उसके भाई गोपाल धाकड़ की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी और शव गांव के ही पास फेंक दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए निम्बाहेड़ा के वृत्ताधिकारी जगराम मीना के नेतृत्व में पुलिस दल का गठन करके आरोपियों की तलाश की गई। दल ने साइबर शाखा की मदद से मामले की जांच की तो इसमें मृतक गोपाल धाकड़ की पत्नी गुड्डी बाई की संलिप्तता की बात सामने आई।
उन्होंने बताया कि इस पर गुड्डी बाई से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने पति गोपाल धाकड़ के अत्यधिक शराब सेवन करने और आये दिन घर में लड़ाई झगड़ा करने की वजह से परेशान थी।
घटना के दिन उसने अपने पति का गला दबाकर मौके पर ही हत्या कर दी। हत्या के बाद शव अपने नाबालिग पुत्र और गांव के ही एक अन्य व्यक्ति वकील उर्फ विक्रम राठौड़ तेली के सहयोग से मोटरसाइकिल पर गांव से बाहर ले गये जहां पहचान छुपाने के इरादे से पत्थर से शव क्षत विक्षत कर दिया। कयाल ने बताया कि गुड्डीबाई एवं उसके नाबालिग पुत्र से पूछताछ की जा रही है।