कोलकाता। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने पति एवं अन्य के खिलाफ कथित घरेलू हिंसा को लेकर पुन: अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
सूत्रों के मुताबिक हसीन जहां अपने वकीलों के साथ अलीपुर अदालत पहुंची और शमी एवं उनके कुछ रिश्तेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर फिर गुहार लगाई।
पाकिस्तान की एक मॉडल और अन्य महिलाओं के साथ शमी के रिश्ते के आरोप और शमी एवं उनके पारिवारिक सदस्यों की ओर से अपने साथ यौन प्रताड़ना के आरोप सोशल मीडिया में लगाने के बाद चर्चा में आई हसीन जहां ने अदालत में कैमरे के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया।
हसीन जहां ने आरोपियों के खिलाफ लालबाजार थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करायी है। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी सहायता की गुहार की है। हसीन जहां ने देहली डेयरडेविल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमन्त दुआ से शमी को अाईपीएल में खेलने न देने का भी आग्रह किया।