फेक I.D. की भी हद हो गयी
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
दोस्तों.
महात्मा गांधी की friend request आयी है
प्रश्न – ग़ज़ल और भाषण में क्या अंतर है ??
उत्तर – पराई स्त्री का हर शब्द ग़ज़ल है
और
अपनी बीबी का हर शब्द भाषण
पत्नियाँ अपने पति को
जितना सताती है?
उतना ही पत्नियों को काम
वाली बाईयाँ सताती है…
सब कर्मो का फल है?
पत्नी:- अगर तुम्हारे सर के बाल इसी गति से गिरते रहे तो मैं तुम्हे तलाक दे दूंगी ?
पति :- लो कर लो बात, मैं बड़ा पागल था जो बाल बचने के उपाय कर रहा था
अध्यापक ने सभी बच्चों से क्रिकेट मैच पर
निबंध लिखन को कहा।
सभी छात्र अपनी-अपनी कापी लेकर निबंध
लिखने में जुट गए।
मगर ??
ठलुआ चुपचाप बैठा था।
अध्यापक ने उसकी कापी देखी तो उस पर
सिर्फ एक लाइन लिखी थी-
.
.
.
.
.
‘कोहरे की वजह से मैच स्थगित कर
दिया गया है।‘’
एक मशहूर गीत जो अधिकांश विवाहित पुरुष अपनी पत्नी के लिए गाना चाहते हैं :-
.
.
.
.
“चलो इक बार फ़िर से…… अजनबी बन जाएँ हम दोनों”