ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफ़ी ग्रेगोइरे भी जानलेवा कोरोना वायरस का शिकार हो गई हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार सोफी में फ्लू जैसे लक्षण सामने आने के बाद गुरुवार को उनकी जांच की गई थी जिसमें उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बयान में कहा गया है कि सोफी फिलहाल ठीक हैं और हल्के लक्षण हैं। उन्हें अलग से निगरानी में रखा जाएगा।
प्रधानमंत्री ट्रूडो में कोरोना वायरस के किसी भी तरह के लक्षण नहीं पाए गए हैं लेकिन 14 दिनों तक उन्हें भी अलग स्थान पर निगरानी मे रखा जाएगा। किसी तरह भी तरह का लक्षण नहीं होने की वजह से ट्रूडो का फिलहाल टेस्ट नहीं किया है और वह अपना काम जारी रखेंगे। इसके अलावा कनाडा में विपक्ष के एनडीपी नेता जगमीत सिंह भी अस्वस्थ है और घर से काम कर रहे हैं।
सोफी दरअसल बुधवार को ब्रिटेन की यात्रा से लौटी थीं और उनमें कोरोना वायरस से संक्रमण जैसे लक्षण पाए गए थे जिसके बाद ट्रूडो ने एहतियातन घर से काम करने का फैसला किया है। कोरोना के खतरे को देखते हुए ट्रूडो ने कनाडा के प्रांतीय और क्षेत्रीय नेताओं के साथ ओटावा में होने वाली बैठक भी स्थगित कर दी है।