जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) अगले वर्ष 25 अप्रैल को कराने की आज यहां घोषणा की।
गहलोत ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजत कार्यक्रम में यह घोषणा की। उन्होंने उनकी सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर बेरोजगारों को यह सौगात दी। प्रदेश में 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षक पदों के लिए भर्ती परीक्षा होगी और इसका दस लाख से अधिक बेरोज़गारों को इंतजार था।
इससे पहले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि रीट परीक्षा के बारे में शीघ्र ही निर्णय लिया जायेगा।