पटना। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद पहली बार बिहार आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कहा कि वह गरीब, मजदूर और किसानों के हित के लिए नए जोश के साथ आवाज उठाते रहेंगे।
मानहानि के एक मामले में पटना के व्यवहार न्यायालय में पेशी के लिए आए गांधी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जो भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा के खिलाफ आवाज उठाता है। उस पर हमले होते हैं और उसे न्यायालय में घसीटा जाता है।
मैं किसानों और मजदूरों के साथ खड़े होने के लिए आया हूं। जहां भी जाना होगा जाऊंगा। मेरी लड़ाई संविधान को बचाने के लिए है। हिन्दुस्तान की आवाज को दबाया जा रहा है। मैं कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हूं तो भी लड़ाई जारी रखूंगा।
कांग्रेस नेता ने पार्टी के अध्यक्ष पद से उनके इस्तीफे के संबंध में पूछे गए सवाल को टाल दिया और कहा कि कोई भी उनके ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में विस्तार से पढ़कर जान सकता है। उन्होंने अपने ऊपर मानहानि के लगे आरोपों के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि ये सारे आरोप गलत एवं निराधार हैं और इस बारे में उन्होंने अदालत को भी अवगत कराया है।