खरगोन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा चुनाव प्रचार की अपनी आखिरी सभा में विरोधियों को निशाने पर लेने के साथ कहा कि आने वाले पांच साल अब वे देश के बड़े हिस्से में व्याप्त पानी की समस्या को दूर करने की दिशा में काम करेंगे।
मोदी ने मध्यप्रदेश के खरगोन में पार्टी प्रत्याशी गजेंद्र पटेल के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पांच साल के अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का ब्यौरा भी दिया। उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और उससे देश को मिले लाभ का जिक्र किया। इसी सिलसिले में उन्होंने कहा कि वे आने वाले पांच साल में पानी की समस्या पर काम करेंगे।
उन्होंने प्रख्यात समाजवादी चिंतक राममनोहर लोहिया का संदर्भ देते हुए कहा कि उन्होंने दशकों पहले महिलाओं की दो समस्याओं पानी और पाखाना को सबसे बड़ी समस्या बताया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय लोहिया ये बात बार-बार स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू के सामने भी बोलते थे, पर उन्होंने नहीं सुनी।
उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले पांच साल में स्वर्गीय लोहिया का सपना पूरा करने के लिए शौचालय बनाने का अभियान चलाया और अब आने वाले पांच साल वे पानी के लिए लगाने वाले हैं।
आदिवासीबहुल इस सीट पर मोदी ने कांग्रेस पर आदिवासियों को बरगलाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने आदिवासियों के कल्याण का रास्ता बताने के लिए एक किताब भी लिखी है और वे आदिवासियों की कमाई, सिंचाई, दवाई और सुनवाई के लिए काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आदिवासी जननायक शहीद भीमा नायक को भी याद किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने शहीद भीमा की स्मृति में स्मारक बनवाया।
खरगोन संसदीय क्षेत्र पर 19 मई को मतदान होना है। यहां भाजपा के पटेल का मुकाबला कांग्रेस के डॉ गोविंद मुजाल्दा से है।