Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को अदालत में घसीटने की दी धमकी - Sabguru News
होम Breaking स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को अदालत में घसीटने की दी धमकी

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को अदालत में घसीटने की दी धमकी

0
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को अदालत में घसीटने की दी धमकी

नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी पुत्री के खिलाफ गैर-कानूनी तरीके से गोवा में रेस्तरां के लिए बार लाइसेंस हासिल करने के आरोप को लेकर कांग्रेस को अदालत में घसीटने की धमकी दी है।

ईरानी ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस पार्टी उनकी पुत्री का सार्वजनिक रूप से चरित्र हनन कर रही है। उन्होंने कहा कि मेरी पुत्री पढ़ाई कर रही है वह कोई बार नहीं चलाती।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं कांग्रेसियों से पूछना चाहती हूं कि वे जो दस्तावेज लहरा रहे हैं, उसमें मेरी पुत्री का नाम कहां लिखा है। कांग्रेस के मुख्यालय पर कांग्रेसियों द्वारा आज एक 18 वर्ष की कॉलेज की छात्रा का चरित्र हनन किया गया। उसकी गलती यही है कि उसकी मां ने राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी में चुनाव लड़ा। इस लड़की का कांग्रेस ने चरित्र हनन किया है। उसका अपराध है कि उसकी मां ने सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि उनकी पुत्री राजनीति में नहीं है फिर भी उसपर हमला किया गया। वह पढ़ती है लेकिन कांग्रेस के प्रवक्ता ने कुछ कागज लहराकर कहा कि वह गैर-कानूनी शराबखाना चलाती है।

ईरानी ने कहा कि मैं पवन खेड़ा (कांग्रेस प्रवक्ता) को बता देना चाहती हूं कि मेरी 18 वर्ष की पुत्री कॉलेज में पढ़ती है वह कोई बार नहीं चलाती। पवन खेड़ा ने कहा है कि मेरी बेटी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मैं पूछती हूं कि उन कागजों में उसका नाम कहां है? जयराम रमेश ने कहा है कि यह कागज सूचना के अधिकार कानून के तहत मिला है।

ईरानी ने कहा कि वे आरटीआई के कागज के आधार पर मेरी पुत्री को दोषी ठहरा रहे हैं, उसका नाम उसमें हैं कहां? उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस प्रवक्ताओं ने हंस-हंस कर कहा कि मैं सोनिया और राहुल के खिलाफ संवाददाता सम्मेलन करती हूं… मैं संवाददाता सम्मेलन करती रहूंगी। मैं अब अदालत में- कानून की अदालत में और जनता की अदालत में उनसे जवाब मांगूगीं।

इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को आरोप लगाया कि ईरानी की पुत्री द्वारा गोवा में चलाए जा रहे एक बार को शराब परोसने का लाइसेंस गैरकानूनी तरीके से मिला है। कांग्रेस प्रवक्ता और महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि गोवा के एक वकील ने आरटीआई आवेदन के जरिए यह जानकारी हासिल की है। कांग्रेस पार्टी ने इस प्रकरण को लेकर ईरानी से इस्तीफा मांगा है।