Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Will strengthen intelligence with colleagues: US - सहयोगियों के साथ खुफिया नीति करेंगे मजबूत: अमेरिका - Sabguru News
होम World Europe/America सहयोगियों के साथ खुफिया नीति करेंगे मजबूत: अमेरिका

सहयोगियों के साथ खुफिया नीति करेंगे मजबूत: अमेरिका

0
सहयोगियों के साथ खुफिया नीति करेंगे मजबूत: अमेरिका
Will strengthen intelligence with colleagues: US
Will strengthen intelligence with colleagues: US
Will strengthen intelligence with colleagues: US

वाशिंगटन । अमेरिका के खुफिया विभाग (आईसी) ने कहा है कि वह सहयोगियों के साथ खुफिया जानकारी का अदान-प्रदान कर अपनी खुफिया रणनीति को मजबूत करेगा।

इस संबंध में मंगलवार को जारी राष्ट्रीय खुफिया नीति 2019 के दस्तावेज में कहा गया,“खुफिया जानकारी का अदान-प्रदान हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति की मूलभूत आवश्यकता है। हमारी सामूहिक क्षमताओं, डेटा, विशेषज्ञता और अंतर्दृष्टि के लाभ को प्रभावी रूप से लागू करने से हमारे सहयोगियों को कई गुणा अधिक फायदा होगा। आईसी मौजूदा सहयोगियों में सुधार करेगा और खुफिया जानकारी को बढ़ाने तथा निर्णयों की जानकारी देने के लिए नए रिश्ते भी बनाएगा।”

दस्तावेज में कहा गया है कि अमेरिकी खुफिया विभाग अपनी कार्य क्षमता की गुणवत्ता को बढ़ावा देने, सार्वजनिक विश्वास को बढ़ाने के लिए खुद को नई तकनीकों का लैस करेगा। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय खुफिया रणनीति खुफिया विभाग के निदेशक के कार्यालय की आेर से हर चार साल में जारी होने वाला दस्तावेज है।