Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Will take legal action against Congress' conspiracy-driven election campaign : nirmala sitharaman-भाजपा ‘फर्जी’ वीडियो के मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी - Sabguru News
होम Delhi भाजपा ‘फर्जी’ वीडियो के मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी

भाजपा ‘फर्जी’ वीडियो के मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी

0
भाजपा ‘फर्जी’ वीडियो के मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी
Will take legal action against Congress' conspiracy-driven election campaign : nirmala sitharaman
Will take legal action against Congress’ conspiracy-driven election campaign : nirmala sitharaman

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस एवं उसके नेता कपिल सिब्बल एवं गुलाम नबी आज़ाद को बुधवार को चेतावनी दी कि वह ‘फर्जी’ वीडियो में नोटबंदी के दौरान भाजपा कार्यकर्ता को नोट बदलते दिखाए जाने के मामले में कानूनी कार्यवाही करेगी।

भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा कानूनी सलाह ले रही है। एक फर्जी वीडियाे के माध्यम से भाजपा को बदनाम करने की साजिश में शामिल व्यक्तियों एवं संंस्थाओं के विरुद्ध हरसंभव कार्रवाई करने के बारे में राय मश्विरा किया जा रहा है। हम उन्हें अदालत में ले जाएंगे।

सीतारमण ने कहा कि हम उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेंगे। हम इस कहानी को यूं ही नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक अभियान चलाकर मुकाबला करने एवं राजनीतिक जनादेश हासिल करने की बजाय कांग्रेस लगातार ऐसा अभियान चला कर सत्तारूढ़ पार्टी को बदनाम करने की साजिश रचने में लगी है। इसके लिए तकनीक एवं वेबसाइटों का निर्माण किया जा रहा है जिसका मकसद उसका दुरुपयोग करना भर है।

उन्होंने कहा कि ऐसे सभी व्यक्तियों एवं संस्थाओं को अदालत में ले जाया जाएगा और हम अदालत से अपील करेंगे कि वह जांच कराए कि इसके पीछे कौन लोग हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास चुनाव के दौरान उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है और वह केवल साजिश पर आधारित चुनाव अभियान चला रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इसके लिए अंतरराष्ट्रीय प्रचार एजेंसी केम्ब्रिज एनालिटिका के तौर तरीके अपना रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी ऐसा करे तो समझ में आता है लेकिन गुलाम नबी आज़ाद, मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव जैसे नेता भी इसमें शामिल हों तो हैरानी की बात है। यह और भी दुखद है कि आजाद सर्वश्रेष्ठ सांसद के सम्मान से नवाज़े जाने के बावजूद ऐसा कर रहे हैं।