Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Will the government of Maharashtra now be formed in Delhi - Sabguru News
होम India क्या महाराष्ट्र की सरकार अब दिल्ली में बनेगी !

क्या महाराष्ट्र की सरकार अब दिल्ली में बनेगी !

0
क्या महाराष्ट्र की सरकार अब दिल्ली में बनेगी !
Will the government of Maharashtra now be formed in Delhi!
Will the government of Maharashtra now be formed in Delhi!
Will the government of Maharashtra now be formed in Delhi!

महाराष्ट्र में सरकार के गठन और भाजपा शिवसेना में मुख्यमंत्री के पद को लेकर पड़ी दरार के बाद अब शरद पवार की पार्टी एनसीपी और कांग्रेस सक्रिय हो गई है। 24 अक्टूबर के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद 11 दिन हो चुके हैं। लेकिन अभी तक राज्य में सरकार का गठन नहीं हो पाया है। भाजपा और शिवसेना की लड़ाई इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों में सरकार बनाने का मामला खटाई में पड़ गया है। अब गेंद शरद पवार के पाले में है।

एनसीपी के मुखिया शरद पवार आज राजधानी नई दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात करेंगे। सबसे बड़ा प्रश्न यह उठता है कि महाराष्ट्र की सरकार क्या अब दिल्ली में बनेगी! भारतीय जनता पार्टी से खटास के बाद शिवसेना और एनसीपी के बीच पिछले 3 दिनों से बने नए सियासी समीकरण से भाजपा का केंद्रीय आलाकमान और राज्य का नेतृत्व चिंतित नजर आ रहा है।

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत और शरद पवार की दोस्ती फल फूल रही है। दोनों ने राज्य में सरकार के गठन को लेकर गुणा-भाग भी कर लिया है। दूसरी ओर अभी तक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सरकार के गठन को लेकर निश्चिंत हैं और उन्होंने कल यानी 5 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम भी अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए बुक भी कर लिया है। दिल्ली में सोनिया गांधी और शरद पवार की आज होने वाली मुलाकात के बाद महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर रास्ता साफ हो सकता है! हालांकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेकर अभी पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन उन्होंने इशारा जरूर किया है।

यहां हम आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने 56 और बीजेपी ने 105 सीटों पर जीत दर्ज की। जबकि एनसीपी को 54, कांग्रेस को 44 और अन्य को 29 सीटें मिली हैं। चुनावी नतीजे के बाद से ही बीजेपी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर गतिरोध बना हुआ है। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है। राज्य में भाजपा और शिवसेना के बीच सीएम के पद को लेकर बात नहीं बन पाई है।

राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाने वाले शरद पवार पर अब निगाहें टिकी हुई हैं। भाजपा और शिवसेना की अगर महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनती है तो शिवसेना काे एनसीपी के साथ कांग्रेस का भी समर्थन लेना पड़ेगा, तभी सरकार बन सकती है। ऐसे में सरकार के गठन को लेकर कांग्रेस की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।दूसरी दूसरी और शिवसेना के नेता संजय राउत आज महाराष्ट्र में राज्यपाल से भी मुलाकात करने वाले हैं।

राउत ने बताया कि राज्यपाल एक बहुत ही अनुभवी राजनेता रहे हैं और हमें पहले भी उनका आशीर्वाद मिलता रहा है।आज की होने वाली मुलाकात पर संजय राउत ने कहा कि हम राज्यपाल से मिलकर उन्हें अपनी पार्टी का रुख बताएंगे। रावत का दावा है कि उनके साथ 170 विधायक सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। जो भी हो महाराष्ट्र चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा के लिए शिवसेना ने सिरदर्द बढ़ा दिया है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी आज दिल्ली आकर अमित शाह से करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपने दूसरे कार्यकाल के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए वानखेड़े स्टेडियम भी बुक करा लिया है। देवेंद्र फडणवीस भी आज दिल्ली आकर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड से अपना तीन दिन का दौरा खत्म कर आज ही दिल्ली लौट रहे हैं। गौरतलब है कि अभी तक पीएम मोदी ने महाराष्ट्र भाजपा और शिवसेना के विवाद में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, नहीं देवेंद्र फडणवीस से इस बारे में कोई विचार विमर्श किया है।

संभव है कि आज पीएम मोदी के थाईलैंड से लौटने के बाद फडणवीस उनसे भी मुलाकात कर सकते हैं। आज दिल्ली में सोनिया गांधी और शरद पवार, देवेंद्र फडणवीस और अमित शाह की मुलाकात पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं, ऐसे में अब देखना होगा कि महाराष्ट्र में क्या समीकरण उभरकर आते हैं और किसकी सरकार बनती है।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार