लंदन। ऑल इंग्लैंड क्लब ने वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन टेनिस चैपिंयनशिप की पुरस्कार राशि में वृद्धि की घोषणा करते हुए इसमें 11.8 प्रतिशत का इजाफा किया है।
इस वर्ष विंबलडन चैपिंयनशिप की कुल ईनामी राशि को बढ़ा कर चार करोड़ 94 लाख डॉलर किया गया है। पुरूष और महिला एकल विजेता को 23.5 मिलियन पांउड मिलेंगे और विजेताओं को पिछले साल के मुकाबले एक लाख पांउड ज्यादा मिलेंगे।
इसके अलावा आयोजकों ने शुरुआती दौर में हारने वालों के लिए भी फिर से पुरस्कार राशि बढ़ाई है। एकल में क्वालीफाइंग और एक से तीन राउंड में पहुंचने वालों के लिए भी पुरस्कार राशि में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है जबकि पहले राउंड में हारने वाले को ही 45,000 पाउंड मिलेंगे।
क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड लुईस के अनुसार चैंपियनशिप में इस वर्ष कोर्ट पर एक छत भी होगी। इस वर्ष के टूर्नामेंट में पहली बार सभी मैचों में निर्णायक सेट में 12-12 के स्काेर पर टाईब्रेक का इस्तेमाल किया जाएगा।