मैनचेस्टर। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप मुकाबले को लेकर टीम पर कोई दबाव नहीं है और टीम का ध्यान सिर्फ अपने प्रदर्शन पर है।
भारत और पाकिस्तान का रविवार को मुकाबला होना है जिसे इस विश्वकप का महामुकाबला कहा जा रहा है। इस मुकाबले की पूर्व संध्या पर विराट ने संवाददाता सम्मेलन में इस मुकाबले को लेकर बन रहे उत्तेजनापूर्ण माहौल को खारिज करते हुए कहा कि हमें यह नहीं सोचना है कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला है। हम इसे एक सामान्य मैच की तरह लेकर चल रहे हैं और हमें सिर्फ अपने प्रदर्शन को ध्यान में रखना है। दूसरी टीम क्या कर रही है, हम इस बारे में कुछ नहीं सोचते हैं।
टीम संयोजन को लेकर विराट ने स्पष्ट किया कि यह सबकुछ मौसम की परिस्थिति और मैच की लंबाई पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि मैच को लेकर जैसे हालात रहेंगे तो हम उसी हिसाब से टीम संयोजन चुनेंगे।
मैं अपनी रणनीति में पूरा लचीलापन रखना चाहता हूं ताकि जैसी परिस्थितियां रहें हम उसी के अनुरुप अंतिम एकादश चुन सकें। यदि हालात कहते हैं कि तेज गेंदबाजी को प्राथमिकता मिले तो हम अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करेंगे लेकिन मैं फिर कहूंगा कि सबकुछ हालात पर निर्भर रहेगा।
मौसम को लेकर पूछे जाने पर भारतीय कप्तान ने कहा कि यह एक ऐसी चीज है जो हमारे हाथ में नहीं है। हमें इंतजार करना होगा कि रविवार को मौसम कैसा रहता है। यदि पूरे 50 ओवर का मैच होता है तो बहुत अच्छा होगा लेकिन यदि ओवरों की कटौती होती है तो हमें उसके लिए मानसिक रुप से खुद को तैयार रखना होगा। टीम भी कल के हालात को देखकर चुनी जाएगी।
प्रशंसकों के बीच इस मुकाबले को लेकर बन रहे उत्तेजनापूर्ण माहौल को शांत करने की कोशिश करते हुए विराट ने कहा कि मैं फैंस को यह नहीं कह सकता कि वह मैच को कैसे देखें। हम खिलाड़ी के तौर पर मैच को भावनात्मक रुप से नहीं ले सकते। हमें पेशेवर तरीके से इस मैच को देखना होगा जैसा हम वर्षों से करते आए हैं। स्टेडियम खचाखच भरा होगा लेकिन खिलाड़ियों को इसका दबाव नहीं लेना होगा और अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
विराट ने साथ ही कहा कि भारतीय ड्रैसिंग रुम का माहौल इस मुकाबले के तनाव से कतई प्रभावित नहीं है। उन्होंने कहा कि ड्रैसिंग रुम का माहौल वैसा ही है जैसा इंग्लैंड आने के बाद था। माहौल में कोई बदलाव नहीं है, चाहे हमारा अगला मुकाबला पाकिस्तान से क्यों ना हो। सभी खिलाड़ी शांत हैं और उन्होंने अभ्यास सत्र में अपने प्रदर्शन पर ध्यान दिया है।
उन्होंने साथ ही कहा कि हमें किसी को कुछ नहीं साबित करना है। हमें सिर्फ यह देखना है कि हम अपना शत प्रतिशत प्रदर्शन करें, अपनी ताकत के हिसाब से खेलें तो हम मुकाबला जीत जाएंगे। लेकिन यदि आप अपनी ताकत के हिसाब से नहीं खेलते हैं तो आपका प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है।
भारतीय कप्तान ने कहा कि पाकिस्तानी टीम में निश्चित रुप से कई अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन हम कभी इस बारे में नहीं सोचते कि विपक्षी टीम क्या कर रही है और उसकी रणनीति क्या है। आपने हमारे पहले दो मैचों को भी देखा होगा कि हमने अपने खेल पर ध्यान लगाया है और यही काम हम इस मैच में भी करेंगे।