Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Wisden joins Virat kohli and Jasprit Bumrah in Team of Decade - Sabguru News
होम Sports Cricket विजडन ने टीम ऑफ डेकेड में कोहली और बुमराह शामिल

विजडन ने टीम ऑफ डेकेड में कोहली और बुमराह शामिल

0
विजडन ने टीम ऑफ डेकेड में कोहली और बुमराह शामिल
Wisden joins Virat kohli and Jasprit Bumrah in Team of Decade
Wisden joins Virat kohli and Jasprit Bumrah in Team of Decade
Wisden joins Virat kohli and Jasprit Bumrah in Team of Decade

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली तथा तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली विसडन की एक दशक की सर्वश्रेष्ठ ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।

विसडन की टी-20 टीम ऑफ डेकेड का नेतृत्व आस्ट्रेलिया के आरोन फिंच को सौंपा गया है। दिलचस्प है कि इस टीम में भारत के सबसे सफल कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी और सीमित प्रारूप के विशेषज्ञ माने जाने वाले रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली है।

विसडन ने विराट के बारे में कहा कि विराट का ट्वंटी 20 घरेलू क्रिकेट में रिकार्ड बहुत अच्छा नहीं है, लेकिन उनके अंतरराष्ट्रीय टी-20 रिकार्ड के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता है। विराट के 53 का औसत एक दशक में सबसे अच्छा है, उनका स्ट्राइक रेट कुछ कम रहा है लेकिन उसके बावजूद उनका रेट भले ही असाधारण न हो लेकिन प्रभावशाली है।

उन्होंने कहा कि स्पिन और तेज़ गेंदबाजी के खिलाफ मजबूत और विकेट के बीच में फर्राटा लगाने वाले विराट नंबर-3 क्रम पर एक आदर्श खिलाड़ी हैं। वह विकेट गिरने के बावजूद पारियों को संभालते हैं और टिकने के बाद अपनी रन गति को तेज़ कर लेते हैं। पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी के बाद विराट अंतिम एकादश में शेष स्थिति को संभाल सकते हैं।

विसडन की दशक की ट्वंटी 20 टीम– आरोन फिंच (कप्तान), कॉलिन मुनरो, विराट कोहली, शेन वाटसन, ग्लेन मैक्सवेल, जो बटलर, मोहम्मद नबी, डेविड विली, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसित मलिंगा।