Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मां अंबा के आशीर्वाद से हमारे सभी संकल्पों की सिद्धि के लिए शक्ति मिलेगी : मोदी - Sabguru News
होम Breaking मां अंबा के आशीर्वाद से हमारे सभी संकल्पों की सिद्धि के लिए शक्ति मिलेगी : मोदी

मां अंबा के आशीर्वाद से हमारे सभी संकल्पों की सिद्धि के लिए शक्ति मिलेगी : मोदी

0
मां अंबा के आशीर्वाद से हमारे सभी संकल्पों की सिद्धि के लिए शक्ति मिलेगी : मोदी

अंबाजी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि मां अंबा के आशीर्वाद से हमें हमारे सभी संकल्पों की सिद्धि के लिए शक्ति मिलेगी।

मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के अंबाजी में 7200 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें समर्पित किया। उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत बनाए गए 45,000 से अधिक घरों को समर्पित किया और आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने प्रसाद योजना के तहत तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड न्यू ब्रॉड गेज लाइन और अंबाजी मंदिर में तीर्थ सुविधाओं के विकास की भी आधारशिला रखी।

उन्होंने वेस्टर्न फ्रेट डेडिकेटेड कॉरिडोर के 62 किलोमीटर लंबे न्यू पालनपुर-न्यू महेसाणा सेक्शन और 13 किलोमीटर लंबे न्यू पालनपुर-न्यू चटोदर सेक्शन (पालनपुर बाईपास लाइन) और मीठा-थाराड-दीसा रोड को चौड़ा करने सहित अन्य सड़क परियोजनाओं को भी समर्पित किया।

उन्होंने कहा कि इस बार ऐसे समय में यहां आया हूं जब विकसित भारत का विराट संकल्प देश ने लिया है। उन्होंने कहा कि मां अंबा के आशीर्वाद से हमें हमारे सभी संकल्पों की सिद्धि के लिए शक्ति मिलेगी

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम नारी सम्मान की बात करते हैं, तो हमारे लिए ये बहुत सहज सी बात लगती है। जब हम गंभीरता से इस पर विचार करते हैं, तो पाते हैं कि हमारे संस्कारों में नारी सम्मान कितना रचा-बसा है। ये हमारे संस्कार ही हैं, कि हम अपने देश भारत को भी मां के रूप में देखते हैं, खुद को मां भारती की संतान मानते हैं।

उन्होंने कहा कि त्योहारों के इस मौसम में गरीब परिवारों की बहनों को अपनी रसोई चलाने में समस्या ना हो, इसलिए सरकार ने मुफ्त राशन की योजना को आगे बढ़ा दिया है।

उन्होंने कहा कि मुश्किल समय में देश के 80 करोड़ से अधिक साथियों को राहत देने वाली इस स्कीम पर केंद्र सरकार करीब-करीब चार लाख करोड़ रुपए खर्च कर रही है। टॉयलेट्स हों, गैस कनेक्शन हों, हर घर जल हो, जनधन खाते हों, मुद्रा योजना के तहत मिल रहे बिना गारंटी के ऋण हों, केंद्र सरकार की हर बड़ी योजना के केंद्र में देश की नारीशक्ति है।

उन्होंने कहा कि बीते दो दशकों के निरंतर प्रयासों से बनासकांठा की तस्वीर बदल चुकी है। नर्मदा के नीर, सुजलाम-सुफलाम और ड्रिप इरीगेशन ने स्थिति को बदलने में बड़ी भूमिका निभाई है।

सिरोही : प्रधानमंत्री मोदी बिना सभा को संबोधित किए वापस लौटे