सोनीपत। पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, मीडिया आयोग के गठन व अन्य मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध मीडियाकर्मियों के संगठन वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया (डब्ल्यूजेआई) के बैनर तले 12 फरवरी को दिल्ली में जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया जाएगा।
डब्ल्यूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी ने यह घोषणा आज संगठन की दिल्ली व हरियाणा यूनिट की यहां आयोजित एक संयुक्त बैठक में की।
चौधरी ने कहा कि अन्य मांगों में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, भारतीय प्रेस परिषद को भंग करके जिला स्तर पर मीडिया काउंसिल बनाए जाने, पत्रकारों का राष्ट्रीय रजिस्टर बनाए जाने, गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए उन्हें आयुष्मान भारत योजना से जोड़े जाने, 60 साल से ऊपर के पत्रकारों को 20 हज़ार रुपये की मासिक पेंशन, पत्रकारों को केंद्रीय राशनिंग प्रणाली से जोड़े जाने व देश में ई-पेपर को मान्यता दिए जाने आदि शामिल हैं।