स्पोर्ट्स डेस्क भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों टीम इंडिया ए के लिए खेल रहे है। साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में वह भी तेज बाउंसर का शिकार हो गए। धवन के साथ भी ठीक वैसा ही था जैसा एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान स्टीव स्मिथ के साथ हुआ था। लेकिन शुक्र है धवन को चोट नहीं आई।
तिरुवनंतपुरम में खेले गए अंतिम मैच में ब्यूरन हेंडरिक्स की गेंद धवन की गर्दन पर तब लगी जब वह बाउंसर को पीछे की तरफ मारने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन वह चूक गए और गेंद उनकी गर्दन पर जाकर लगी। गेंद लगते ही उन्होंने अपना हेलमेट उतार दिया और गर्दन की मसाज करने लगे। वहीं इसका वीडियो धवन ने ट्वीटर पर भी शेयर किया है।
We fall, we break, we fail… But then… WE RISE, WE HEAL, WE OVERCOME. pic.twitter.com/cREdmEfOrA
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) September 6, 2019
बता दें धवन ने गर्दन पर गेंद लगने के बावजूद खेलना जारी रखा और उन्होंने इस मैच में शानदार 51 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 36 गेंदों में 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाये। यह मैच इंडिया ए ने 36 रनों से जीता।