हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में गोगामेडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला और उसके दलाल को नकली नोटों की गड्डियां लेते हुए हनी ट्रैप के आरोप में गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय गिरधर ने बताया कि जिला विशेष दल (डीएसटी) नोहर सेक्टर के सहयोग से कल देर शाम को मंजू जाट (34) निवासी अरड़की रोड नोहर तथा जयपाल जाट (34)निवासी घेऊ थाना गोगामेडी को गिरफ्तार किया गया है। मंजू का पति महेंद्र जाट फिलहाल फरार है।
उन्होंने बताया कि मंजू और जयपाल के कब्जे से परिवादी दुलीचंद जाट (54) निवासी ललानावास उतरादा द्वारा दी गई नकली नोटों की गड्डियां बरामद होने के साथ डरा धमका कर लिए गए सात चौक, स्टांप पेपर और पिकअप गाड़ी की लिखा पढ़ी के कागज बरामद हुए हैं। परिवादी दुलीचंद के पिकअप वाहन की मूल आरसी भी इन दोनों आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई है।
पुलिस के मुताबिक दुलीचंद जाट ने थाने में रिपोर्ट देते हुए मंजू, उसके पति महेंद्र जाट और जयपाल पर उसे हनी ट्रैप करने का आरोप लगाया। इस पर पुलिस ने इस गिरोह को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
परिवादी दुलीचंद को पुलिस ने 927 डमी नोटों की आठ गड्डियां बना कर दीं। इन में पांच-पांच सौ के चार असली नोट भी रखे गए। इन नोटों पर थानाधिकारी ने बहुत ही बारीक हस्ताक्षर भी किए। कल शाम को गोगामेडी थाना क्षेत्र में ही परिवादी दुलीचंद से यह नोट लेते हुए मंजू और जयपाल को दबोच लिया गया।