बूंदी। राजस्थान में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो ने बूंदी में महिला एवं बाल विकास विभाग में उपनिदेशक को आज 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो की बूंदी चौकी में पुलिस उपाधीक्षक तरुणकांत सोमानी ने बताया कि बूंदी में महिला एवं बाल विकास विभाग में महिला पर्यवेक्षक ने 17 मई को ब्यूरो की बूंदी चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी कि बूंदी में विभाग की उपनिदेशक मिथलेश जैन उसके अधीन 56 आंगनवाड़ी केंद्रों से 12 हजार रुपए की रिश्वत मांग रही है।
इस पर ब्यूरो ने उसी दिन शिकायत का सत्यापन कराया तो उसमें मिथलेश जैन के दो हजार रुपए लेने और शेष 10 हजार रुपए बाद में लेने पर सहमत होने की पुष्टि हो गई।
उन्होंने बताया कि ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए मध्यान्ह करीब 12 बजे महिला एवं बाल विकास कार्यालय में मिथलेश जैन को महिला पर्यवेक्षक से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो की आगे कार्रवाई जारी है।