बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले की अनूपशहर पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को पति की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एन कोलांचि ने बताया कि दो जुलाई को जयरामपुर निवासी विरेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भाई कुलदीप ने घर में फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मृतक के पुत्र से जानकारी की तो उसने बताया कि उसकी मम्मी ने ही अंकल के साथ मिलकर पिता की हत्या की है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसकी कुलदीप की हत्या गला घोंट कर की गई थी। हत्या को आत्माहत्या का रूप देने के लिए उन लोगों ने शव फंदे पर लटका दिया था।
उन्होंने बताया कि जांच में यह तथ्य सामने आया कि मृतक की पत्नी अनीता के गांव के ही सुरजीत से अवैध संबंध थे। जिसकी जानकारी उसके पति कुलदीप को हो गई थी। इसे लेकर पत्नी-पत्नी में आए झगड़ा होता था। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी महिला अनीता एक माह पूर्व अपने प्रेमी के साथ गांव से अचानक लापता हो गई थी।
कोलंचि ने बताया कि प्रेम संबंध में बाधक बने कुलदीप को रास्ते से हटाने के लिए उसकी पत्नी ने प्रेमी सुरजीत के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई और योजना के अनुसार दो जून की रात दोनों ने उसकी गला घोटकर हत्या कर दी और शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। गुरूवार को सुरजीत और अनीता को जिरोली गांव के पास से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे कहीं भागने की फिराक में थे। दोनों को जेल भेज दिया गया है।