Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Woman beaten to death on train for objecting to smoking-जलियावाला एक्सप्रेस ट्रेन में महिला की पीट पीट कर हत्या - Sabguru News
होम Headlines जलियावाला एक्सप्रेस ट्रेन में महिला की पीट पीट कर हत्या

जलियावाला एक्सप्रेस ट्रेन में महिला की पीट पीट कर हत्या

0
जलियावाला एक्सप्रेस ट्रेन में महिला की पीट पीट कर हत्या
Woman beaten to death on train for objecting to smoking
Woman beaten to death on train for objecting to smoking
Woman beaten to death on train for objecting to smoking

शाहजहांपुर। अमृतसर से टाटानगर जा रही जलियावाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन में सिगरेट पीने से मना करने पर एक महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी गई।

उत्तर प्रदेश के बरेली रेलवे स्टेशन के निकट सिगरेट पीने को लेकर तीन युवकों का महिला चिंतादेवी (50) से विवाद हो गया। महिला के बेटे राहुल ने विरोध किया तो युवक हमलावर हो गए। उन्होंने महिला, उसके बेेटे व बहू की लात-घूंसों से जमकर पिटाई की।

हादसे में महिला के गंभीर चोटें आईं। मारपीट करने वाले दो युवक चेन पुलिंग करके रास्ते में उतरकर भाग गए, जबकि एक को यात्रियों ने जीआरपी की मदद से पकड़ लिया। ट्रेन शाहजहांपुर स्टेशन पर पहुंची तो महिला को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि बिहार के डेहरी आनसोन में डालमियानगर थाने के मखरिन गांव निवासी चिंतादेवी का बेटा राहुल जालंधर में नौकरी करता है। छठ पूजा पर चिंतादेवी अपने बेटे राहुल और बहू बबिता के साथ जलियावाला बाग ट्रेन के जनरल कोच में बैठकर घर जा रही थीं।

तड़के करीब साढ़े तीन बजे बरेली के पास कोच में बैठे तीन युवकों ने सिगरेट पीना शुरू कर दी। चिंतादेवी ने बीमारी का हवाला देते हुए युवकों को टोका, उन्होंने कहा कि सिगरेट के धुएं से परेशानी हो रही है, जिस पर युवक उनसे अभद्रता करने लगे।

राहुल ने इसका विरोध किया तो तीनों हमलावर हो गए। उन्होंने राहुल को जमकर पीटना शुरू कर दिया। बचाव करने पर बबिता तथा चिंतादेवी को भी पीटा। चिंता देवी के ज्यादा चोटें आईं, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद आरोपितों ने बरेली कैंट के आगे चेनपुलिंग कर दी। दो युवक ट्रेन से उतरकर भाग गए लेकिन एक आरोपित को अन्य यात्रियों ने पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि राहुल ने ट्रेन के लोको पायलट को घटना के बारे में बताया जिस पर लोको पायलट ने कंट्रोल को सूचना दी। कंट्रोल ने जीआरपी व आरपीएफ को इस बारे में बताया। जिसके बाद शाहजहांपुर स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही फोर्स बोगी के पास पहुंच गया और चिंतादेवी को उतारकर जिला अस्पताल भेजा। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पकड़े गए युवक को जीआरपी के हवाले कर दिया गया।

युवक ने अपना नाम सोनू निवासी आजमगढ़ के थाना कप्तानगंज के गांव राजापट्टी बताया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह भी जालंधर में ही नौकरी करता है। उसे शादी के लिए लड़की वाले देखने आ रहे थे। इसलिए वह दोस्तों के साथ घर जा रहा था।