गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में महिला को दबंगों ने कैरोसिन डालकर जिंदा जला दिया है, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बमौरी थाना क्षेत्र के धनोरिया निवासी रामप्यारी बाई (45) शनिवार अपने खेत पर पहुंची थी। यहां प्रताप, हनुमत और श्याम धाकड़ के साथ उसका विवाद हुआ। आरोप है कि इसी दौरान तीनों लोगों ने रामप्यारी पर कैरोसिन डाल दिया और आग लगा दी, जिससे महिला झुलस चुकी है।
उन्होंने बताया कि पीडि़त महिला को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने भोपाल रेफर कर दिया है। बताया गया कि अर्जुन सहरिया की 6 बीघा जमीन पर कब्जा का केस बमौरी राजस्व न्यायालय में चल रहा था, जिसका फैसला मई माह में आया और अर्जुन केस जीत गया। इसके बाद भी आरोपी जमीन नहीं छोड़ रहे थे।
शनिवार को रामप्यारी अपने खेत पर कब्जा लेने पहुंची थी, जहां आरोपियों से झड़प हुई और यह वीभत्स वारदात सामने आई है। इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और एक फरार हो गया है।