कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के तरयासुजान क्षेत्र में एक महिला ने गुजरात राज्य के सूरत से घर लौटने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि माधोपुर बुजुर्ग पोखरा टोला निवासी राजकिशोर अपनी पत्नी ममता और बच्चों के साथ गुजरात के सूरत शहर में रहकर मजदूरी करता था। लॉकडाउन के कारण कार्य बंद होने से वह अपने पूरे परिवार को लेकर सूरत से घर के लिए आ गया।
मंगलवार को घर पहुंचने से पूर्व कोरोना जांच के लिए तमकुहीराज स्थित एक महाविद्यालय में बने क्वारंटीन सेन्टर पर थर्मल स्क्रीनिंग और अन्य आवश्यक जांच कराने पहुंचा। जहां सभी की जांच करने के बाद डॉक्टरों ने 21 दिनों तक होम क्वारंटीन रहने के निर्देश के साथ उन्हें घर भेज दिया।
उन्होंने बताया कि परिजनों के अनुसार ममता को कुछ दिनों से बुखार और सर्दी की शिकायत थी। बुधवार को दैनिक कार्यों को निपटाने के बाद घर में एकांत में पड़ने पर ममता गले मे फांसी का फंदा डालकर झूल गई। जब परिवारीजनों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने फंदे से उसे उतारा। तब तक उसकी मौत हो गई थी। घटना की जानकारी आम होते ही क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के अवसाद से आत्महत्या की अफवाह फैल गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने चिकित्सा विभाग की टीम की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में चौकी प्रभारी तमकुहीराज रमेश पुरी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढें
अजमेर में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 182 पहुंचा, 3 की मौत
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3355 पहुंची, दो की मौत
सिरोही की रामपुरा ग्राम पंचायत में कर्फ्यू, मुख्यालय पर इन ज्रगह बेरिकेडिंग
सिरोही में सामने आया पहला कोरोना पॉजिटिव मामला
रसायन संयंत्र में गैस रिसाव से 5 की मौत, सैकडों लोग अस्पताल में भर्ती
सबगुरु राशिफल : 7 मई गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव
प्रयागराज में गता रेतकर एक परिवार के तीन लोगों की हत्या
कुशीनगर : अवसाद में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या