Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
स्टोन के दर्द के चक्कर में महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म - Sabguru News
होम Azab Gazab स्टोन के दर्द के चक्कर में महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म

स्टोन के दर्द के चक्कर में महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म

0
स्टोन के दर्द के चक्कर में महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म
woman gives 3 birth in south dakota america
woman gives 3 birth in south dakota americawoman gives 3 birth in south dakota america
woman gives 3 birth in south dakota america

अजब-गजब। कभी-कभी इंसान के साथ कुछ ऐसा हो जाता है, जिसे देखकर यकीन कर पाना बेहद ही मुश्किल है। अब एक महिला ने किडनी में स्टोन होने के चक्कर में तीन बच्चों को जन्म दे दिया। जी हाँ, अमरिका के साउथ डकोटा की एक महिला के साथ यह हुआ है। महिला को लगा कि उनकी किडनी में स्टोन है लेकिन जब डॉक्टर्स ने जांच की तो पता चला कि ये स्टोन का दर्द नहीं, बल्कि लेबर पेन है।

कोटा टीवी (KOTA-TV) के अनुसार, जब महिला किडनी में स्टोन का दर्द समझकर डॉक्टर के पास गई तो उसे पता चला यह लेबर पेन है। यह जानकर महिला को झटका और चार मिनट के अंदर ही ग्लिज़ ने ट्रिपलेट (तीन बच्चों) को जन्म दिया, जिसमें दो लड़के और एक लड़की शामिल है। खास बात यह है कि तीनों बच्चे स्वस्थ हैं।

महिला को पहले समझ नहीं आया कि ये क्या हुआ। महिला ने इस बारे में बताया कि, ’34 हफ्तों तक मुझे इस बात का एहसास नहीं हुआ कि मैं प्रेग्नेंट हूं। मुझे खुद यकीन नहीं हो रहा है कि ये कैसे हो गया। मैं ये सोच कर डॉक्टर के पास गई थी कि मुझे किडनी में स्टोन की सर्जरी करवानी है, लेकिन वहां पहुंच कर मुझे बहुत बड़ा झटका लगा।’