Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बड़वानी : पुत्री पैदा नहीं होने पर नवजात पुत्र की हत्या, महिला अरेस्ट - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Barwani बड़वानी : पुत्री पैदा नहीं होने पर नवजात पुत्र की हत्या, महिला अरेस्ट

बड़वानी : पुत्री पैदा नहीं होने पर नवजात पुत्र की हत्या, महिला अरेस्ट

0
बड़वानी : पुत्री पैदा नहीं होने पर नवजात पुत्र की हत्या, महिला अरेस्ट

बड़वानी। सामान्यत: पुत्र की चाहत रखने वाले मामले सामने आते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के जुलवानिया थाना क्षेत्र में अजीब मामला आया, जब पुत्री नहीं होने से नाराज महिला ने अपने नवजात पुत्र को कुएं में फेंककर मार डाला।

राजपुर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पदम सिंह बघेल ने बताया कि जुलवानिया थाना क्षेत्र के ठानसांगवी गांव की 28 वर्षीय ललिताबाई को उसके नवजात पुत्र की हत्या के आरोप में कल रात्रि गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि ललिताबाई और उसके पति कालू के पहले से एक 4 वर्षीय तथा 2 वर्षीय पुत्र हैं। उसे गर्भवती होने पर पुत्री की इच्छा थी, लेकिन 1 हफ्ते पूर्व उसे पुनः पुत्र पैदा हो गया। पुत्र के पैदा होने से वह परेशान हो गई और घरवालों को यह कहने लगी कि वह पुत्री की अपेक्षा कर रही थी और पुत्र को नहीं चाहती है और नहर में फेंक देगी।

परिजनों ने उसे बहुत समझाया लेकिन वह नहीं मानी और उसने अपने नवजात को दूध पिलाना भी नहीं आरंभ किया। महाराष्ट्र के पुणे में कारीगर का काम करने वाले उसके पति कालू की समझाइश पर भी वह नहीं मानी।

15 मई को वह अपने पुत्र को लेकर निकली और उसे घर से 1 किलोमीटर दूर खेत में बने कुएं में फेंक दिया। इसके बाद वह खुद भी उस में कूद गई। घटना के चलते उसके नवजात शिशु की मृत्यु हो गई लेकिन पानी कम होने से वह ग्रामीणों द्वारा बचा ली गई थी।

एसडीओपी बघेल ने बताया कि उसके शारीरिक परीक्षण में वह पूरी तरह दिमागी तौर पर स्वस्थ पाई गई और उसने जानबूझकर यह कृत्य किया है। इसलिए कल उसके विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।