अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के घाटलोडिया क्षेत्र में बुधवार को एक इमारत की 13वीं मंजिल से एक महिला के कूद जाने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि अमी अपार्टमेंट निवासी डिम्पलभाई की पत्नी सुमिताबेन (38) ने किसी कारण से शास्त्री नगर के मुख्यमंत्री आवास योजना की 13वीं मंजिल से सुबह छलांग लगा दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।