बलिया उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के फेफना क्षेत्र में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद गई,जिससे तीनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैरिया क्षेत्र के धज्जू गिरी के मठिया निवासी बैंकर्मी दिनेश शदव की पत्नी 50 वर्षीय पुष्पा देवी अपने सात वर्षीय पुत्र अभिषेक, दस साल की पुत्री शिवांगी और 12 वर्षीय साक्षी के साथ फेफना क्षेत्र के पौहारीपुर गांव में गोपाल पाण्डेय के मकान में किराए पर रहती थी। उन्होंने बताया कि पुष्पा का पति दिनेश यादव बैंक मऊ जिले की कोपगंज शाखा में कार्यरत है।
उन्होंने बताया कि गुरुवार देर शाम पुष्पा अपने पुत्र और दोनों बेटियों के साथ खोड़ीपाकड़ गांव के सामने रेलवे ट्रैक पर खड़ी हो गयी और ट्रेन को देखकर साक्षी ने कहा भी कि मां ट्रेन आ रही है, कट जाएंगे। लेकिन पुष्पा ने कोई जवाब नहीं दिया और सामने से आ रही ट्रेन को देखकर साक्षी मां से अपना हाथ छुड़ाकर अलग हो गई और पुष्पा दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद गयी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
कुमार ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में पुष्पा की बेटी साक्षी से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि
पुष्पा के मायके वाले भी आ गये हैं और उनसे भी बातचीत हुई है लेकिन महिला ने यह कदम क्यों उठाया अभी स्पष्ट नहीं
है। प्रथम दृष्टया मामला पति-पत्नी के बीच विवाद का लग रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।