अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में बीती देर रात सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से आए दो युगलों में शामिल एक महिला के एयरपोर्ट खुफिया इकाई के दो अधिकारियों को तमाचा मारे जाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर केसी राठवा ने शुक्रवार को बताया कि दुबई से स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 16 से देर रात पहुंचे मूल अहमदाबाद निवासी इस जोड़े में से एक महिला ने दोनों अधिकारियों पर हमला किया। दोनों ने उसकी नन्ही बेटी द्वारा पहने गए गहनों के बारे में पूछताछ की थी। उन लोगों ने दावा किया था कि ये गहने दुबई से नहीं लाए गए हैं बल्कि अहमदाबाद में ही खरीदे गए थे और जब दोनो अधिकारियों ने बिल के बारे में पूछा तो कहासुनी शुरू हो गई।
राठवा ने बताया कि दोनों युगलों ने अधिकारियों से कहासुनी की उनके फर्ज में रूकावट डाली और महिला ने तमाचा मारा। इस मामले में चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और दोनों पुरूषों को पकड़ लिया गया है। घटना के बाद बीमार हो गई महिलाओं को अभी पकड़ा नहीं गया है। विस्तृत पड़ताल की जा रही है।