कोटा। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रविवार को कोटा में एक महिला पटवारी अंजली शर्मा को सात हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरों सूत्रों के अनुसार कोटा की महिला पटवारी अंजली शर्मा ने रिश्वत की यह राशि अपने बोरखेडा स्थित आवास पर सवेरे आठ बजे परिवादी महावीर प्रसाद से ली थी। पटवारी ने यह रिश्वत जमीन की पैमाइश के एवज में ली थी।
ब्यूरों के अनुसार परिवादी महावीर प्रसाद की जमीन पर आपसी बटंवारा हो गया था। उसके बाद शेष बची जमीन की पैमाइश बाकी थी। इसके लिए परिवादी बार बार पटवारी से संपर्क कर रहा था। पटवारी ने इस कार्य के लिए दस हजार रूपए की मांग की थी।
इस पर परिवादी ने पहले तीन हजार रूपए दे दिए थे और आज उसके आवास पर रिश्वत की शेष राशि देते ही ब्यूरों की टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो ने पटवारी से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है। ब्यूरो ने मामला दर्ज कर पटवारी के आवास से दस्तावेज जप्त किए हैं।