फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र में पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर आगरा में तैनात पीएसी के जवान के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता का कहना है कि शादी का रिश्ता तय होने के बाद आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने और बाद में दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी से इंकार कर दिया।
पीड़िता का आरोप है कि नारखी थाना क्षेत्र के गांव मुईनउद्दीनपुर निवासी भूपेंद्र से उसके प्रेम संबंध थे। इसकी जानकारी भूपेंद्र के परिजनों को थी। भूपेंद्र पीएसी में है, जिसकी वर्तमान में तैनाती आगरा में है। पीड़िता का आरोप है कि भूपेंद्र से रिश्ता तय करने के लिए परिजन भी राजी हो गए।
16 फरवरी को भूपेंद्र और उसके परिजनों के बीच शादी बातचीत होने के साथ ही बीस लाख रुपए में रिश्ता तय कर दिया गया। शादी 17 अप्रैल को होनी थी। रिश्ता तय होने के बाद भूपेंद्र ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बना लिए।
इस बीच भूपेंद्र के परिजनों ने दहेज की मांग शुरु कर दी जिसको परिजन पूरा नहीं कर सके। दहेज की मांग पूरी न होने पर भूपेंद्र और उसके परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया। इस बीच समझौते पर पुलिस के सहयोग से जबरन हस्ताक्षर भी करा लिए। इस बीच पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटकती रही। लेकिन सिरसागंज पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
पीड़िता द्वारा एसएसपी से न्याय की गुहार लगाने के बाद सिरसागंज थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर भूपेंद्र उसके भाई लोकेंद्र, पिता मोहन सिंह और मां राजरानी के खिलाफ दुष्कर्म के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष सिरसागंज शिव कुमार चौहान का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।