अजमेर। राजस्थान में अजमेर की सिविल लाइंस थाना पुलिस ने महंगे मादक पदार्थ के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पूछताछ में पता चला है कि महिला यह एमडी मुंबई से लेकर अजमेर लेकर आई। महिला के पति व जेठ इन्दौर जेल में बंद है और इन तीनों के खिलाफ पूर्व में भी मामले दर्ज हैं।
अजमेर के पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने बताया कि हमारी स्पेशल टीम के कांस्टेबल रामनिवास की सूचना पर सिविल लाइंस थाना पुलिस सीआई अरविंद सिंह चारण के नेतृत्व में नशे की तस्करी में लिप्त महिला फरजाना पत्नी अब्दुल रज्जाक (45) निवासी पीलीखान अजमेर को शास्त्री नगर क्षेत्र से 96 ग्राम एमडी (महंगा नशीला पाउडर) मादक पदार्थ जिसका बाजार मूल्य तीन से चार लाख रुपए के बीच हो सकता है के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच दरगाह थाना सीआई दलबीर सिंह को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी महिला का पूरा परिवार नशे के कारोबार में लिप्त हैं। इसका जेठ कुड़ी बाबा भी इसी तरह का आदतन अपराधी और हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ विभिन्न तरह के आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
उल्लेखनीय है कि अजमेर दरगाह क्षेत्र व पुष्कर मादक पदार्थों का ट्रांजिट पाइंट है। पुलिस ने पिछले दिनों पकड़ी गई ग्यारह करोड़ की नशीली दवाओं के बाद इस क्षेत्र में लिप्त लोगों पर निगरानी बढ़ाई। जिसके बाद आज मादक पदार्थ एमडी के साथ महिला को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।