सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिला मुख्यालय में एक महिला सब इंस्पेक्टर अपने घर में मृत पाई गई। प्रभारी नगर निरीक्षक सिवनी एएसआई खेमेंद्र जैतवार ने बताया कि सोनिया राजपूत कोतवाली थाने में पदस्थ थी, लेकिन वह बीमारी के चलते अवकाश पर थी। कल दोपहर सोनिया राजपूत का पति सुनील लोखंडे जब अपने घर पहुंचा तो उसने बाहर का दरवाजा बंद पाया।
आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला, तब उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की उपस्थिति में दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां सोनिया बाथरूम के बाहर मृत अवस्था में जमीन में गिरी मिली।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, गोपाल खांडेल ने बताया कि वे स्वयं एसडीओपी संजीव पाठक एवं एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे, जहां प्रथमदृष्टया यह पाया गया कि महिला पुलिस अधिकारी बाथरूम जाने के दौरान फिसलकर गिर गई और उनका सिर सीधे टाईल्स के कोने में जा टकराया।