कराची । वेस्ट इंडीज की महिला टीम ने शुक्रवार को कराची के साउथैंड क्लब मैदान पर खेले गए दूसरे ट्वंटी-20 मैच के सुपर ओवर में पाकिस्तान को 17 रन से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए जिसका पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम भी छह विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी।
मैच ड्रा होने के बाद मैच का नतीजा सुपर ओवर के जरिए किया गया जिसमें मेहमान टीम ने मेजबान पाकिस्तान को 17 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। सुपर ओवर में वेस्ट इंडीज की टीम की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए डॉटिन ने छह गेंद खेलकर एक चौका और दो छक्कों की मदद से 18 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के दोनों बल्लेबाज निदा डार और आलिया रियाज सिर्फ एक रन जोड़कर आउट हो गए। इस जीत के साथ वेस्ट इंडीज ने पाकिस्तान पर 2-0 की बढ़त बना ली है।
इससे पहले पाकिस्तान ने टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की ओर से जावेरिया खान ने 28 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 26 रन बनाए। कप्तान बिस्माह मरुफ ने सधी हुई पारी खेलते हुए 34 गेंदों में दो चौकों की मदद से 31 रन बनाए। इसके अतिरिक्त निदा डार और आलिया रियाज ने नाबाद रहते हुए क्रमश: 25 और 23 रन बनाए जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज को 20 ओवरों में 133 रन का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम ने अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज किसीया नाइट ने 30 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए। इसके अलावा डियांड्रा डॉटिन ने 24 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 22 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद शिमेन कैम्पबेल ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 44 गेंदों में चार शानदार चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाए।
वेस्ट इंडीज की आक्रामक पारी के बाद पाकिस्तान ने मैच में शानदार तरीके से वापसी की। मैच के आखिरी ओवर में पाकिस्तान की गेंदबाज नाशरा संधु ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम को छह विकेट के नुकसान पर 132 रन के स्कोर पर रोक दिया।