सबगुरु न्यूज-सिरोही। साईं सेवा संस्थान की महिला विंग शीघ्र ही सक्रिय होगी। यह सिरोही शहर में महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता, शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं को जोड़ने का काम करेगी। यह जानकारी संस्थान के अध्यक्ष विजय त्रिवेदी ने यहां पत्रकार वार्ता में दी।
त्रिवेदी ने बताया कि देश के सौ पिछड़ों में शामिल सिरोही जिले में आदिवासी और वंचित वर्ग के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने के लिए बहुत आवश्यकता महसूस हो रही थी। इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए इसी वर्ष साई सेवा संस्थान का गठन किया गया।
इसके तहत सबसे पहले 5 जुलाई, 2018 को शिशु निकेतन खोला गया। इसमें मानपुरा काॅलोनी, डाबा हनुमान, टांकरिया के वंचित बच्चों को शिक्षा से जोडने का काम किया गया। यहां बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ ड्रेस और पाठ्य सामग्री भी दी जा रही है। इसमें 45 बच्चे नियमित शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अगले शैक्षणिक सत्र में इसे 500 तक करने का लक्ष्य रखा गया है।
त्रिवेदीे ने बताया कि संस्थान बेसहारा पशु पक्षियांे की सेवा और निर्धन असहाय जनों को चिकित्सा दिलवाने और प्राणी मात्र की सेवा के लिए काम कर रही है। संस्थान की युवा टीम हर समय चिकित्सालय में रक्तदान करवाने को तत्पर रहते हैं। अब तक 92 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है। संस्थान की हैल्पलाइन और मोबाइल मैसेज आने पर रक्तदान किया गया है। संस्थान के स्वयंसेवक हर रविवार को सफाई कर स्वच्छता अभियन चला रहे हैं।