उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल में पोषाहार बनाने के दौरान गैस सिलेंण्डर फटने से एक महिला कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गई।
हादसे में घायल हुई महिला कर्मचारी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत खतरे से बाहर है। पोषाहार कक्ष मे गैस सिलेंण्डर फटने से हुए धमाके से वहां पढ रही बालिका घबरा कर कक्षाओं से बाहर आ गई।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में आज पोषाहार कक्ष में मिड डे मिल के तहत पोषाहार बनाया जा रहा था तभी वहां रखे गैस सिलेंण्डर विस्फोट के साथ फट गया। इससे वहां पोषाहार बना रही कुक कम महिला हेल्पर के कपडों में आग लग गयी और वह बुरी तरह झुलस गई।
घटना की जानकारी मिलते ही उपखंडाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल महिला कर्मचारी को अस्पताल पहुंचाया।