भिंड, 05 जनवरी :- मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोहद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. जेपीएस कुशवाह ने आज यहां बताया कि नसबंदी के दौरान मृत महिला के शव का पोस्टमार्टम डाक्टरों की टीम से कराया गया है। इसके बाद मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा।
जिले के गोहद क्षेत्र के ग्राम भोनपुरा निवासी इंद्रजीत सिंह तोमर की 25 वर्षीय पत्नी रजनी को कल नसबंदी आपरेशन के लिए गोहद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया था।
जहां देर शाम को ऑपरेशन किया जा रहा था, तभी उसकी हालत बिगड गई। इसके बाद आनन-फानन में इसे भिण्ड के जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया, जहां चिकित्सकों द्वारा महिला का मृत घोषत कर दिया गया।