हम आम जीवन में रोज भिखारियों को भीख मांगते देखते है, लेकिन कभी सोचा है कि भिखारियों के बैंक अकाउंट हो और उनमे इतने पैसे जमा हो गए जिसे देखकर बैंक भी हैरान हो जाये। ऐसा लेबनान (Lebanon) के सिडॉन कस्बे में हुआ है। यहां एक भीख मांगने वाली महिला के अकाउंट से इतने पैसे निकले कि बैंक ही खाली हो गया।
गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान (Lebanon) की इस भिखारिन के बैंक अकाउंट में 6.38 करोड़ रुपये होने का खुलासा हुआ है। जिसके बाद यह महिला सोशल मीडिया पर छा गई।
रिपोर्ट्स से पता चला है कि महिला 10 साल से एक मशहूर अस्पताल (Hospital) के सामने भीख मांगा करती थी। महिला का नाम वफा मोहम्मद बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक वफा मोहम्मद अपने पैसे को जम्माल ट्रस्ट बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने के लिए पहुंची थी। लेकिन ट्रांसफर की जाने वाली रकम इतनी ज्यादा थी कि बैंक के सामने ट्रांसफर के लिए नकदी की समस्या खड़ी हो गई। इसके बाद महिला को बैंक ने दो चेक दिए।
इन चेक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वाफा के दोनों चेक पर 30 सितंबर, 2019 की तारीख दर्ज है। वहीं वाफा मोहम्मद का कहना है कि इतने पैसे उन्होंने भीख मांगकर इकट्ठे किए हैं।
आपको इससे पहले मुंबई में एक भिखारी की झोपडी से दो लाख रुपये के सिक्के और कैश मिले थे। यही नहीं उस भिखारी की झोपड़ी से एक पासबुक भी मिली, जिसमें कुल 8 लाख 77 हजार रुपये जमा की रसीद है।